राम नाम तू रटले बन्दे,
जीवन है ये थोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा ॥
ना मेरा ना तेरा बाबू,
इस घोड़े पर प्रभु का काबू,
ना मेरा ना तेरा बाबू,
इस घोड़े पर प्रभु का काबू,
परम पिता ही इसे चलाता,
परम पिता ही इसे चलाता,
दिखा दिखाकर कोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा ॥
पल-पल बीत रही ज़िंदगानी,
कल की चिंता कर ले प्राणी,
पल-पल बीत रही ज़िंदगानी,
कल की चिंता कर ले प्राणी,
न जाने कब टूट पड़े,
न जाने कब टूट पड़े,
माथे पर काल हथौड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा ॥
दसो दिशाओं के दरवाज़े,
कहते रोज़ बजाकर बाजे,
दसो दिशाओं के दरवाज़े,
कहते रोज़ बजाकर बाजे,
बता ए दुनिया वाले तूने,
बता ए दुनिया वाले तूने,
कितना पुण्य है जोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा ॥
चल भई कर ले प्रभु की भक्ति,
भक्ति में है अद्भुत शक्ति,
चल भई कर ले प्रभु की भक्ति,
भक्ति में है अद्भुत शक्ति,
इस भक्ति ने है करोड़ों,
इस भक्ति ने है करोड़ों,
लोगों का पथ मोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा ॥
राम नाम तू रटले बन्दे,
जीवन है ये थोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा,
दौड़ा जाये रे समय का घोड़ा ॥
राम नाम तू रटले बन्दे, जीवन है ये थोड़ा भजन
“राम नाम तू रटले बन्दे, जीवन है ये थोड़ा” भजन मनुष्य को समय के महत्व और जीवन की नश्वरता का स्मरण कराता है। इसमें समय को दौड़ते घोड़े के रूपक से दर्शाया गया है, जो किसी के वश में नहीं—केवल परम पिता की इच्छा से चलता है। भजन यह सिखाता है कि सांसारिक मोह, मेरा-तेरा और कल की अनिश्चितता में उलझने से बेहतर है कि मनुष्य प्रभु राम के नाम का स्मरण करे।
Also you may read – Durga Bhajan, Ganesh Bhajan, Khatu Shyam Bhajan, Krishna Bhajan, Mata Rani Bhajan, Shiv Bhajan
यह भजन वैराग्य, आत्मचिंतन और भक्ति की अद्भुत शक्ति को सरल शब्दों में प्रस्तुत करता है। राम नाम के सहारे जीवन-पथ को मोड़ने और पुण्य का संचय करने की प्रेरणा देता यह भजन सत्संग, भजन-कीर्तन और दैनिक साधना के लिए अत्यंत उपयुक्त है।
यह राम भजन जीवन के सत्य को सहजता से समझाता है—समय रुकता नहीं, इसलिए प्रभु राम का नाम ही जीवन का सबसे बड़ा सहारा है। 🙏 जय श्री राम










