जिसको राम नाम रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥
सिर्फ नाम देगा सहारा,
झूठी दुनिया से कर ले किनारा,
राम जी की रज़ा में जो रज़ामंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसको राम नाम रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥
मन के मंदिर में राम को बसा लो,
अपनी मुक्ति का रास्ता बना लो,
जिसके कट जाते चौरासी फंद हैं,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसको राम नाम रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥
स्वर्ग जाने की इच्छा ना होती,
मुक्ति पाने की इच्छा ना होती,
भाव-भक्ति से मिलता परमानंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसको राम नाम रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥
जिसको राम नाम रटना पसन्द है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥
जिसको राम नाम रटना पसन्द है – राम भजन
“जिसको राम नाम रटना पसन्द है” भजन यह संदेश देता है कि प्रभु श्रीराम का नाम ही जीवन का सबसे बड़ा सहारा है। जो व्यक्ति सच्चे मन से राम नाम का स्मरण करता है, उसके जीवन में हर क्षण आनंद ही आनंद बना रहता है। यह भजन संसार की झूठी माया से दूर होकर प्रभु की इच्छा में रजामंद रहने की प्रेरणा देता है।
भजन में बताया गया है कि जब मन के मंदिर में राम को बसा लिया जाता है, तब मुक्ति का मार्ग स्वतः ही खुल जाता है। भाव-भक्ति से मिलने वाला परमानंद स्वर्ग और मोक्ष की कामना से भी ऊपर बताया गया है। सरल शब्दों में गहरी आध्यात्मिक भावना व्यक्त करता यह भजन सत्संग, जप और ध्यान के लिए अत्यंत उपयुक्त है।
Also you may read – Durga Bhajan, Ganesh Bhajan, Khatu Shyam Bhajan, Krishna Bhajan, Mata Rani Bhajan, Shiv Bhajan
जिसको राम नाम रटना पसन्द है एक शांत और आनंदमय राम भजन है, जो नाम-स्मरण की महिमा बताते हुए भक्ति से मिलने वाले सच्चे सुख और परमानंद का अनुभव कराता है।
यह राम भजन सिखाता है कि सच्चा सुख बाहरी साधनों में नहीं, बल्कि प्रभु राम के नाम और भाव-भक्ति में ही निहित है। 🙏 जय श्री राम










