देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये दुर्गा भजन के बोल (Lyrics – Hindi)
आ जाओ माँ दिल घबराए,
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये…
मेरो मैया ने लगाई है बिंदियाँ,
उन से टीका सम्भाला ना जाए,
लाल लाल हरे हर नग जड़वाए,
आ जाओ माँ दिल घबराए,
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये…
मेरी मैया ने पहने है कुण्डल,
उनसे नथिया सम्भाली ना जाए,
लाल लाल हरे हर नग जड़वाए,
आ जाओ माँ दिल घबराए,
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये…
मेरी मैया ने पहने है चूड़ी,
उन से कंगना सम्भाला ना जाए,
लाल लाल हरे हर नग जड़वाए,
आ जाओ माँ दिल घबराए,
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये…
मेरी मैया ने पहने है पायल,
उन से बिछुआ सम्भाला ना जाए,
लाल लाल हरे हर नग जड़वाए,
आ जाओ माँ दिल घबराए,
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये…
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये भजन में माँ दुर्गा के श्रृंगार की छवि के माध्यम से भक्त की भावनात्मक पुकार व्यक्त की गई है। माँ की बिंदिया, कुंडल, चूड़ियाँ, पायल और अन्य आभूषणों का वर्णन करते हुए भक्त माँ से आग्रह करता है कि वे शीघ्र आएँ, क्योंकि उनके बिना मन व्याकुल हो रहा है।
यह भजन विशेष रूप से नवरात्रि और दुर्गा पूजा के अवसर पर गाया जाता है, जहाँ माँ के प्रति भक्त की तड़प, प्रेम और विश्वास का भाव अत्यंत मधुर शब्दों में प्रकट होता है।
Also you may read – Durga Bhajan, Ganesh Bhajan, Khatu Shyam Bhajan, Krishna Bhajan, Mata Rani Bhajan, Shiv Bhajan
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये भजन से जुड़ी विशेष जानकारी
श्रेणी: दुर्गा भजन
भाव: भक्ति, व्याकुलता, प्रेम
मुख्य विषय: माँ दुर्गा के श्रृंगार और भक्त की करुण पुकार
यह भजन माँ दुर्गा के प्रति भक्त की गहरी आस्था और प्रेम को दर्शाता है, जो सुनने वाले के मन में भक्ति, श्रद्धा और भावुकता का संचार करता है। 🙏 जय माता दी


