हम हारे हारे हारे, तुम हारे के सहारे भजन के बोल (Lyrics – Hindi)
हम हारे हारे हारे,
तुम हारे के सहारे।।
तर्ज – हम तो दिल से हारे
जब जब प्रेमी,
कहीं पे कोई रोता है,
आँख के आंसू से,
चरण को धोता है,
अक्सर तन्हाई में,
तुझे पुकारे,
ना जोर दिल पे चले,
हम हारे हारे हारे,
तुम हारे के सहारे।।
तू है मेरा एक सांवरा,
मैं हूँ तेरा एक बांवरा,
सुनाता नहीं मेरी भला क्यों,
इतना बता दे क्या माजरा,
आता नहीं है समझ कुछ मुझे,
हम हारे हारे हारे,
तुम हारे के सहारे।।
क्या दूँ तुझे क्या है मेरा,
जो है मेरा सब है तेरा,
तुमने दिया मुझको प्रभु सब,
दिल की कहूं सुन लो प्रभु अब,
तेरे भरोसे रहूं सांवरे,
हम हारे हारे हारे,
तुम हारे के सहारे।।
तू साथ है तो डर ना सताए,
हर वक्त मेरा साथ निभाए,
खाटू बुलाकर दुखड़े मिटाए,
कैसे कन्हैया कर्जे चुकाए,
इतना बता दे मुझे सांवरे,
हम हारे हारे हारे,
तुम हारे के सहारे।।
जब जब प्रेमी,
कहीं पे कोई रोता है,
आँख के आंसू से,
चरण को धोता है,
अक्सर तन्हाई में,
तुझे पुकारे,
ना जोर दिल पे चले,
हम हारे हारे हारे,
तुम हारे के सहारे।।
हम हारे हारे हारे, तुम हारे के सहारे : यह भजन एक ऐसे भक्त की पुकार है, जो जीवन की हर परिस्थिति में प्रभु पर भरोसा करता है। जब मनुष्य टूट जाता है, रास्ते समझ में नहीं आते और दिल पर किसी का वश नहीं चलता, तब वह श्याम प्रभु को याद करता है। भजन में यह भाव स्पष्ट है कि जो भी सच्चे मन से रोता है और प्रभु के चरणों में आँसू बहाता है, श्याम जी उसका सहारा बनते हैं।
भजन यह भी बताता है कि भक्त के पास देने को कुछ नहीं, जो कुछ है वह भी प्रभु का ही दिया हुआ है। इसी भाव से भक्त अपने जीवन को पूरी तरह श्याम के भरोसे छोड़ देता है। खाटू बुलाकर दुख हरने वाले सांवरे की महिमा इस भजन में बड़े सरल और मार्मिक शब्दों में व्यक्त की गई है।
Also you may read – Durga Bhajan, Ganesh Bhajan, Khatu Shyam Bhajan, Krishna Bhajan, Mata Rani Bhajan, Shiv Bhajan
हम हारे हारे हारे, तुम हारे के सहारे भजन से जुड़ी विशेष जानकारी
श्रेणी: श्री श्याम / खाटू श्याम भजन
भाव: शरणागति, विश्वास, करुणा
आराध्य: श्री श्याम (कन्हैया, सांवरा)
विषय: हारे हुए भक्त का प्रभु पर पूर्ण भरोसा
यह भजन हर उस भक्त के मन को छूता है जो जीवन में थक चुका है और श्याम प्रभु को अपना अंतिम और सच्चा सहारा मानता है। 🙏 जय श्री श्याम




















