यशोदा माँ के होयो लाल बधाई सारे भक्ता ने लिरिक्स (Yashoda maa ke hoyo lal badhai sare bhakta ne bhajan lyrics in hindi)

यशोदा माँ के होयो लाल बधाई सारे भक्ता ने: एक उल्लासपूर्ण और हर्षोल्लास से भरा कृष्ण जन्मोत्सव भजन है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी, गोकुल में फैले उत्सव का वर्णन और भक्तों द्वारा गाई जा रही बधाइयों की मधुर ध्वनि को भावपूर्वक प्रस्तुत किया गया है। यह भजन जन्माष्टमी जैसे पावन अवसर पर गाया जाता है, जिससे भक्त श्रीकृष्ण के अवतरण की आनंदमयी अनुभूति करते हैं और वातावरण भक्ति व उत्साह से भर जाता है।

यशोदा माँ के होयो लाल बधाई सारे भक्ता ने लिरिक्स

यशोदा माँ के होयो लाल बधाई सारे भक्ता ने लिरिक्स

यशोदा माँ के होयो लाल, बधाई सारे भक्ता ने,
बधाई सारे भक्ता ने, बधाई सारे भक्ता ने,
बाज्यो रे बाज्यो देखो थाल, बधाई सारे भक्ता ने ।।

तर्ज – भक्तो की भीड़ है अपार/म्हारा रे बालाजी सालासर वाला ।

आज यो अँगणो धन्य हुयो है, कृष्ण लला को जन्म हुयो है,
नाचो रे नाचो नौ नौ ताल, बधाई सारे भक्ता ने,
यशोदा माँ के होयो लाल, बधाई सारे भक्ता ने ।।

खुशखबरी या सबने सुणावा, झूमा रे नाचा मैं तो मौज मनावा,
गोपालो लियो अवतार, बधाई सारे भक्ता ने,
यशोदा माँ के होयो लाल, बधाई सारे भक्ता ने ।।

महला में अंगणो अंगणा में पलणों,
पलणे में झूल रह्यो यशोदा को ललनो,
नजरा उतारा बारम्बार, बधाई सारे भक्ता ने,
यशोदा माँ के होयो लाल, बधाई सारे भक्ता ने ।।

चालो जी चालो यशोदा माँ के चाला,
बालक निरखस्या लुनराई वारा,
आवो सजावा पूजन थाल, बधाई सारे भक्ता ने,
यशोदा माँ के होयो लाल, बधाई सारे भक्ता ने ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top