अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी भजन लिरिक्स
“अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी” भजन एक शरणागत भक्त की करुण पुकार है। इस भजन में माँ दुर्गा के विराट स्वरूप, उनकी शक्ति, करुणा और भक्तवत्सलता का सुंदर वर्णन किया गया है। भक्त स्वयं को अज्ञानी और असहाय मानते हुए माँ से दया, दर्शन और भक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता है।
भजन में माँ के सिंह वाहन, शुंभ-निशुंभ और महिषासुर वध, साथ ही आदिशक्ति के रूप में उनके सर्वशक्तिमान स्वरूप का उल्लेख मिलता है। यह रचना नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दैनिक आराधना के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है।
अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी भजन के बोल (Lyrics)
अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी,
मैं तेरा ही बालक हूँ जगत महारानी,
अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी।।
सिंह सवारी करने वाली तेरी शान निराली है,
तू है शारदा, तू ही लक्ष्मी, तू ही तो महाकाली है,
शुंभ-निशुम्भ पापी तूने संघारे,
महिषासुर के जैसे तुमने ही मारे,
भक्तों के सारे संकट तुमने ही टारे,
मैं भी हूँ आया मैया तेरे द्वारे,
तेरा यश है उज्ज्वल निर्मल ज्यों गंगा का पानी,
अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी।।
ब्रह्मा विष्णु शंकर ने भी आदिशक्ति को माना है,
जय जगदम्बे जय जगदम्बे वेद पुराण बखाना है,
शक्ति से ही सेवा होती, शक्ति से ही मान है,
शक्ति से ही विजयी होता हर इंसान है,
शक्ति से ही भक्ति होती, भक्ति में कल्याण माँ,
दे दो मुझे भी भक्ति, गाऊँ गुणगान माँ,
कैसे मैं गुणगान करूँ माँ, मैं तो हूँ अज्ञानी,
अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी।।
कण-कण में है देखी सबने कैसी ज्योत समाई है,
भीड़ पड़े जब भक्तों पे माँ दौड़ी-दौड़ी आई है,
मेरी पुकार सुन लो, दर्शन दिखा दो,
कर दो दया की दृष्टि, गले से लगा लो,
भक्तों का मैया तुमने भाग संवारा,
आया शरण में ‘लक्खा’ एक दुखियारा,
कर दे देवकीनंदन पे ओ मैया मेहरबानी,
अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी।।
Also you may read – Durga Bhajan, Ganesh Bhajan, Khatu Shyam Bhajan, Krishna Bhajan, Mata Rani Bhajan, Shiv Bhajan
अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी एक अत्यंत भावुक माता रानी भजन है, जिसमें भक्त अपनी व्यथा, श्रद्धा और पूर्ण समर्पण के साथ जगत जननी से कृपा और भक्ति का वरदान माँगता है।
यह माता रानी भजन हर उस भक्त के हृदय की आवाज़ है, जो दुख, अज्ञान और संकटों से मुक्ति पाकर माँ की भक्ति में लीन होना चाहता है। 🙏 जय माता दी


