देखो आज भयो ललना लिरिक्स (Dekho aaj bhayo lalna bhajan lyrics in hindi)

देखो आज भयो ललना: यह भजन नंदबाबा के घर हुए श्रीकृष्ण जन्म की आनंदमयी वेला का सुंदर वर्णन करता है। इसमें गोकुल में फैली खुशी, घर-घर बजती बधाइयाँ और चारों ओर छाए उत्सव का भाव है। सुर-गण और ज्ञानीजन तक दर्शन को आते हैं, क्योंकि यह शुभ घड़ी सबके जीवन का सौभाग्य है। गीत में बताया गया है कि क्षीरसागर छोड़कर भगवान ने यशोदा माँ के पुत्र रूप में जन्म लिया, और जो भी उनके चरणों की धूल अपने मस्तक पर लगाएगा, उसका जीवन सफल हो जाएगा। यह रचना भक्ति, प्रेम और जन्मोत्सव के उल्लास से भरी हुई है।

देखो आज भयो ललना

देखो आज भयो ललना लिरिक्स

 

है आनंद नन्द बाबा के, द्वारे सभी चलना,
देखो आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना,
ललना, ललना, ललना, ललना,
आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना ।।

तर्ज – आन मिले सजना ।

शुभ घड़ी देखो है कैसी आई,
बज रही आज घर घर बधाई,
जिसने भी ये खबर सुनी है, पड़ी उसे कल ना,
देखों आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना ।।

मानो सुर गण सब मन में सिहाये,
ज्ञानी सब करने दर्शन है आये,
जिसने भी ये खबर सुनी है, पड़ी उसे ना कल ना,
देखों आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना ।।

क्षीरसागर को तज जन्म धारा,
छौना मैया यशोदा तुम्हारा,
नर नारी चर्चा करते है, इसमें कोई छल ना,
देखों आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना ।।

अपना जीवन सफल जो बनाना,
तो नहीं बात ये भूल जाना,
पदरज मल करके मस्तक पर, देव सभी चलना,
देखों आज भयो ललना, आज भयो,
आज भयो ललना ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top