धन धन भोलेनाथ बांट दियो लिरिक्स (Dhan Dhan Bholenath Bant Diyo Bhajan Lyrics)

धन धन भौलेनाथ बाट दियो,
तीन लोक एक पल भर में,
ऐसे दीन दपालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में,
ऐसे दीन दपालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में ।।

तर्ज – धाती भरकर ताई रे ।

प्रथम वेद ब्रह्मा को दे दिया,
बने वेद के अधिकारी,
विष्णु को दिया चक्र सुदर्शन,
तक्ष्मी सी सुंदर नारी,
इंद्र को दिया कामधेनु और,
ऐरावत सा बलकारी,
कुबेर को सारी वसुधा का,
बना दिया यूं अधिकारी,
आप भजन में मस्त रहो और.
आप भजन में मस्त रहो और,
भंग पियो नित खप्पर में,
ऐसे दीन दपालु मोरे बावा,
भरे खजाना पल भर में,
धन धन भोले नाथ बांट दियो,
तीन लोक एक पल भर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में ।।

अमृत तो देवों को दे दिया,
आप हलाहल पान किया,
ब्रह्मज्ञान दे दिया उसी को,
जिसने आपका ध्यान किया,
भागीरथ को गंगा दे दी,
कलयुग में स्नान किया,
बड़े-बड़े पापियों को तारा,
पल भर में कल्याण किया,
अपने पास में वस्त ना रखते,
अपने पास में वस्त ना रखते,
मस्त रहे वाघम्बर में,
ऐसे दीन दपालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में,
धन धन भोले नाथ बांट दियो,
तीन लोक एक पल भर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में ।।

वीणा तो नारद को दे दी,
हरि भजन का राग दिया,
ब्राह्मण को दिया कर्म कांड और,
सन्यासी को त्याग दिया,
और रावण को लंका दे दी,
बिस भुजा दस शीष दिए,
रामचंद्र को धनुष बाण,
तुम्ही ने तो जगदीश दिए,
अपने पास नहीं कुछ रखते,
अपने पास नहीं कुछ रखते,
मस्त रहे अपने घर में,
ऐसे दीन दपालु मोरे बावा,
भरे खजाना पल भर में,
धन धन भोले नाथ बांट दियो,
तीन लोक एक पल भर में,
ऐसे दीन दपालु मोरे बाबा,
भरे खजाना पल भर में ।।

धन धन भोलेनाथ बांट दियो,
तीन लोक एक पल भर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे वाबा,
भरे खजाना पल भर में,
ऐसे दीन दयालु मोरे बाबा,
भरे रवजाना पल भर में ।।

धन धन भोलेनाथ बांट दियो भजन लिरिक्स

धन धन भोलेनाथ बांट दियो लिरिक्स in Hindi

धन धन भोलेनाथ बांट दियो लिरिक्स in Hindi
धन धन भोलेनाथ बांट दियो लिरिक्स in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top