हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम लिरिक्स (Ham sab bolenge happy birthday to you shyam bhajan lyrics in hindi)

रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,
मिश्री मावे का एक केक मंगाया है,
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।

एक बरस पूरा हुआ इंतज़ार का,
आया है जन्मदिन मदन मुरार का,
भादो की अष्टमी है, मौसम बहार का,
सपना हुआ है पूरा, दिल बेकरार का,
अब कैसे चुप मैं रहूं रहूं रहूं रहूं,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।

तोहफा तुम्हारे लिए कुछ भी ना लाए है,
दर्शन दिखाते रहना कहने यह आए है,
प्राण हमारा है तू, ओह रे साँवरिया,
तुमको लग जाए श्याम, मेरी उमरियाँ,
इसके सिवा क्या तुझको दूँ दूँ दूँ दूँ,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।

दुनियाँ दीवानी तेरे पीछे तो मेला है,
इस जग मैं श्याम तेरा ‘लक्खा’ अकेला है,
मुझसे निभाते रहना, बस अपनी यारी को,
भूल ना जाना श्याम, अपने ‘बिहारी’ को,
और समझाऊ ज्यादा क्यों क्यों क्यों क्यों,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,
भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ।।

लिरिक्स – बिहारी जी

Ham sab bolenge happy birthday to you shyam bhajan song

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम लिरिक्स in hindi

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम लिरिक्स (Ham sab bolenge happy birthday to you shyam bhajan lyrics in hindi)
हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम लिरिक्स (Ham sab bolenge happy birthday to you shyam bhajan lyrics in hindi)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top