जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल लिरिक्स (Jay ho jay ho teri maan yashoda ke lal bhajan lyrics in hindi)

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,
ले के अवतार आना गज़ब हो गया,
त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,
तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया ।।

तर्ज – हाल क्या है दिलो का ना पूछो ।

जब लगे पाप धरती पे बढ़ने तभी,
आके दुष्टो को तुमने संहारा तभी,
राम बनकर के मारे रावण को कभी,
प्राण कंस के हरना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,
ले के अवतार आना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ।।

जब लगे तुम सखाओ के संग खेलने,
आ गए देव सारे ये पल देखने,
गेंद जाकर गिरी कालियादेह में,
नाग नथकर के आना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,
ले के अवतार आना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ।।

आज तेरा मनाए हम जन्मोदिवस,
सबकी आँखों में तुम ही बसे हो प्रभु,
आके दीदार दे, दो घडी के लिए,
तेरा पल भर को आना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,
ले के अवतार आना गज़ब हो गया,
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ।।

लिरिक्स – मदना पागल जी

Jay ho jay ho teri maan yashoda ke lal bhajan Song

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल लिरिक्स in hindi

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल लिरिक्स (Jay ho jay ho teri maan yashoda ke lal bhajan lyrics in hindi)
जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल लिरिक्स (Jay ho jay ho teri maan yashoda ke lal bhajan lyrics in hindi)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top