लाडली ज़ू बुलालो के जी ना लगे,
बरसाना बसालो के जी ना लगे,
लाडली ज़ू बुलालो के जी ना लगे ।।
तर्ज – साथिया नहीं जाना के जी ना लगे ।
कैसे कटे दिन कटती है रातें कोई जाने ना,
आके मैं सुनाऊँगी लंबी लंबी बातें कोई माने ना,
नादां हूँ संभालो के जी ना लगे,
लाडली ज़ू बुलालो के जी ना लगे ।।
पहले भी लगाई मैंने अर्जी जो फर्जी तूने टाल दी,
कौन सा गुनाह मेरे चित में धरयो है जो निकाल दी,
अबकी बारी न टालो के जी ना लगे,
लाडली ज़ू बुलालो के जी ना लगे ।।
एक मैं अकेली मुझसे सुलझे न पहेली और ये दूरियां,
कही भी ना जाये अब सही भी ना जाए मजबूरियां,
आँचल में छुपा लो के जी ना लगे,
लाडली ज़ू बुलालो के जी ना लगे ।।
कितने जनम हरिदासी भजन तेरे गायेगी,
दे दो बरसाना अब छोड़ो तरसाना मर जाएगी,
कुंजो में छुपा लो के जी ना लगे,
लाडली ज़ू बुलालो के जी ना लगे ।।
Ladali ju bula lo ke ji na lage bhajan song
लाड़ली ज़ू बुला लो के जी ना लगे लिरिक्स in hindi
