महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स (Mahakal Ki Gulami Mere Kaam Aa Rahi Hai Lyrics)

उनकी ही कृपा से,
एकदम मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हूँ जिधर से,
मुझे इज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है ।।

भोले कि भक्ति का है एक ही है कायदा,
इसमें तो मिले बस फायदा ही फायदा,
मैंने भी तो कि है भक्ति तेरे नाम की,
बिगड़ी बनादी तूने मेरे नाम की,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है ।।

(महाकाल मेरे, महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे, महाकाल)

मेरी मंजिल है अलग,
मेरा मकसद है अलग,
मै हूँ तेरा ही दीवाना,
दीवाना, दीवाना…

मुझे छेड़े ना जमाना,
मै हूँ भोले का दीवाना,
महाकाल मेरे, महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे, महाकाल…

मेरी फूलो कि दुकान,
मेरा बन गया मकान,
तेरी ही कृपा से मुझे मिला ये मुकान,
मेर उज्जैन के महाकाल,
मेर उज्जैन के महाकाल…

मेरे भोले की सवारी आई,
शिव जी की सवारी,
आई उज्जैन नगरिया,
शिव जी की सवारी…

सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ,
हर हर महादेव नारा लगाओ,
देखो सोने कि मुरतिया, शिव जी सवारी,
देखो मोहनी मुरतिया, शिव जी सवारी…

मेरे भोले कि सवारी आई,
शिव जी कि सवारी,
आई उज्जैन नगरिया,
शिव जी कि सवारी…

महाकाल मेरे, महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे, महाकाल…

उनकी ही कृपा से,
एकदम मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हूँ जिधर से,
मुझे इज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है ।।

लिरिक्स – किशन भगत जी

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है भजन लिरिक्स

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स हिंदी

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स
महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top