मेरी बात बन रही है, तेरी बात करते करते लिरिक्स – Meri bat ban rahi hai, teri bat karte karte lyrics

मेरी बात बन रही है, तेरी बात करते करते,
ये रात कट रही है, तेरा नाम जपते जपते ।।

तर्ज – चलते चलते यूँ ही कोई मील गया ।

भटका बहुत जहान में, मंजिल कभी ना पाई,
मंजिल भी मिल रही है, तेरी राह चलते चलते,
मेरी बात बन रहीं हैं, तेरी बात करते करते ।।

जीवन में थे अँधेरे, तेरी शरण में आया,
मुझे दे रही उजाला, तेरी ज्योत जलते जलते,
मेरी बात बन रहीं हैं, तेरी बात करते करते ।।

मेरा हाथ थामें रखना, कितनी कठिन घड़ी हो,
दर आपका ना छूटे, ‘रोमी’ से मरते मरते,
मेरी बात बन रहीं हैं, तेरी बात करते करते ।।

लिरिक्स – रोमी जी

भजन – मेरी बात बन रही है, तेरी बात करते करते लिरिक्स

ये भजन वचनों के द्वैत से एकेश्वरीय प्रेम का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है। शीर्षक की पंक्ति “मेरी बात बन रही है, तेरी बात करते करते” ईश्वर और जीवात्मा के बीच निरंतर संवाद की धार्मिक परंपरा को दर्शाती है, जो “ज्ञान और भक्ति के संयोजन” के सिद्धांत से सीधा जुड़ा है।

मेरी बात बन रही है, तेरी बात करते करते लिरिक्स 
मेरी बात बन रही है, तेरी बात करते करते लिरिक्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top