ये तो प्रेम की बात है उधो लिरिक्स (Yeh to prem ki bat hai udho bhajan lyrics in hindi)

ये तो प्रेम की बात है उधो:- एक सुंदर भजन है जिसमें सच्चे प्रेम, भक्ति और भगवान श्रीकृष्ण के प्रति गहरी भावना का वर्णन किया गया है। इस भजन में प्रेम को सांसारिक मोह से ऊपर बताया गया है और भक्ति के मार्ग को ही जीवन का सच्चा सार माना गया है। इसके बोल मन को शांति देते हैं और आत्मा को ईश्वर से जोड़ते हैं।

ये तो प्रेम की बात है उधो लिरिक्स

ये तो प्रेम की बात है उधो

ये तो प्रेम की बात है उधो,
बंदगी तेरे बस की नहीं है,
यहाँ सर देके होते है सौदे,
आशिकी इतनी सस्ती नहीं है ।।

प्रेम वालों ने कब वक्त पूछा,
उनकी पूजा में सुन ले ए उधो,
यहाँ दम दम में होती है पूजा,
सर झुकाने की फुर्सत नहीं है,
ये तो प्रेम की बात है उधों ।।

जो असल में हैं मस्ती में डूबे,
उन्हें क्या परवाह ज़िन्दगी की,
जो उतरती है चढ़ती है मस्ती,
वो हकीकत में मस्ती नहीं है,
ये तो प्रेम की बात है उधो ।।

जिसकी नजरो में है श्याम प्यारे,
वो तो रहते हैं जग से न्यारे,
जिसकी नज़रों में मोहन समाये,
वो नज़र फिर तरसती नहीं है,
ये तो प्रेम की बात है उधो ।।

लिरिक्स – मृदुल कृष्ण शास्त्री जी

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top