भाई बहन के प्रेम का रिश्ता लिरिक्स (Bhai bahan ke prem ka rishta lyrics in hindi)

भाई-बहन का रिश्ता स्नेह, विश्वास और अपनापन से भरा होता है। यह बंधन जीवनभर साथ निभाने का वचन देता है, जिसमें न कोई शर्त होती है और न कोई सीमा। रक्षा बंधन जैसे त्योहार इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाते हैं। भाई बहन एक-दूसरे के सहारे और ताकत बनकर हर परिस्थिति में साथ खड़े रहते हैं। यही रिश्ता भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी पहचान है।

भाई बहन के प्रेम का रिश्ता लिरिक्स

भाई बहन के प्रेम का रिश्ता लिरिक्स in hindi

भाई बहन के प्रेम का रिश्ता,
सब रिश्तों से न्यारा है,
एक दूजे की ताकत है ये,
एक दूजे का सहारा है, हो हो ।।

तर्ज – ताजा ताजा कली खिली है ।

इस बंधन में बड़ी शक्ति है,
सारी दुनिया इसे अपनाई,
विश्वास है ये हर बहना को,
के उसके साथ खड़ा भाई,
रक्षा बंधन का त्योंहार.. हो,
हर त्योंहार से प्यारा है,
एक दूजे की ताकत है ये,
एक दूजे का सहारा है, हो हो ।।

कोई वचन नही अनुबंध नही,
फिर भी ये निभता जाता है,
ये भाई बहन का अपनापन,
हर उम्र में बढ़ता जाता है,
‘अम्बरीष’ कहे ये डोर नही.. हो,
ये तो संस्कार हमारा है,
एक दूजे की ताकत है ये,
एक दूजे का सहारा है, हो हो ।।

लीरिक्स – अम्बरीष कुमार जी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top