खोलो दया का द्वार मैया जी अब (Kholo Daya Ka Dwar Maiya Ji Ab) Bhajan Lyrics

खोलो दया का द्वार, मईया जी अब,
खोलो दया का द्वार ।
कई जन्मो से भटक रहा हूँ,
मत करना इंकार ।
मईया जी अब खोलो दया का द्वार…

तेरा मेरा साथ पुराना, तूँ दाती मैं भिखारी ।
प्यार की भिक्षा डाल दो अब तो,
खड़ा हूँ झोली पसार ।
मईया जी अब खोलो दया का द्वार…

मत ठुकराना दीन को मईया,
पतित हूँ फिर भी तेरा ।
या फिर कह दो पतित का तूने,
किया नहीं उद्धार ।
मईया जी अब खोलो दया का द्वार…

तुम भी अगर माँ ठुकरायोगी ,
मिलेगा कहाँ ठिकाना ।
सब का आसरा छोड़ के मईया,
आया मैं तेरे द्वार ।
मईया जी अब खोलो दया का द्वार…

करुणा सागर कहलाती हो,
करो कृपा अब मईया ।
हाथ पकड़ लो अब तो मेरा,
नाव पड़ी मझधार ।
मईया जी अब खोलो दया का द्वार…

अपलोडर– अनिलरामूर्ति भोपाल

खोलो दया का द्वार मैया जी अब भजन

खोलो दया का द्वार मैया जी Lyrics In Hindi

खोलो दया का द्वार मैया जी अब Bhajan Lyrics

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top