तुम्हारी याद आती है, बताओ क्या करें मोहन लिरिक्स (Tumhari yad aati hai, batao kya karein mohan bhajan lyrics in hindi)

तुम्हारी याद आती है, बताओ क्या करें मोहन:- एक भावपूर्ण भजन है जिसमें भक्त अपनी गहरी तड़प और विरह की पीड़ा को व्यक्त करता है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम और समर्पण झलकता है। भजन के बोल मन को भक्ति रस में डुबो देते हैं और हृदय में ईश्वर की याद को और गहरा कर देते हैं।

तुम्हारी याद आती है, बताओ क्या करें मोहन लिरिक्स

तुम्हारी याद आती है, बताओ क्या करें मोहन लिरिक्स 

तुम्हारी याद आती है,
बताओ क्या करें मोहन,
तुम्हारी याद आती हैं,
बताओ क्या करें मोहन ।।

सुबह और शाम आती हैं,
रात भर वो रुलाती हैं,
चैन हमको नही आता,
चैन हमको नही आता,
बताओ क्या करें मोहन,
तुम्हारी याद आती हैं,
बताओ क्या करें मोहन ।।

चलूँ जब वो न चलने दे,
रूकूं जब वो न रुकने दे,
मिलूँ औरों से न मिलने दे,
मिलूँ औरों से न मिलने दे,
बताओ क्या करें मोहन,
तुम्हारी याद आती हैं,
बताओ क्या करें मोहन ।।

तुम्हारी ये और तुम इसके,
हमारी कौन चलने दे,
ये जब जाएगी तुम आओ,
ये जब जाएगी तुम आओ,
बताओ क्या करें मोहन,
तुम्हारी याद आती हैं,
बताओ क्या करें मोहन ।।

लिरिक्स – श्री रामगोपाल शास्री जी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top