कृपा की नज़र श्याम मुझपे भी करदे लिरिक्स इन हिंदी | Kripa ki Najar Shyam Mujhpe Bhi Karde Lyrics in Hindi

कृपा की नज़र श्याम मुझपे भी करदे: यह भजन भक्त और भगवान के बीच एक हृदयस्पर्शी संवाद है। भक्त पूरी विनम्रता और निराशा के साथ अपने आराध्य श्री श्याम (कृष्ण) से गुहार लगा रहा है। भक्त श्याम बाबा से कृपा की एक नज़र (दया भरी दृष्टि) डालने की प्रार्थना करता है। उसकी सबसे बड़ी इच्छा है कि उसका जीवन खुशहाल हो जाए।

कृपा की नज़र श्याम मुझपे भी करदे लिरिक्स इन हिंदी

कृपा की नज़र श्याम मुझपे भी करदे लिरिक्स

कृपा की नज़र श्याम मुझपे भी करदे,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।

बड़ी मुश्किलों से गुजर हो रही है,
ज़रुरत भी पूरी नहीं हो रही है,
मेरा भी कोई उपाय तू करदे,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।

मेरी क्या खता है मुझे ना पता है,
तेरे दास को क्यों मिली ये सजा है,
इशारो इशारो में इतना ही कहदे,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।

सुदामा नहीं हु पर हु में तेरा,
तू ही सवारेगा जीवन ये मेरा,
मेरी भी किस्मत की रेखा बदल दे,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।

तेरी रज़ा में जीए जा रहा हु,
अर्ज़ी यही एक किये जा रहा हु,
में साथ हु तेरे इक बार कहदे,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।

लाखो को तारा किस्मत सवारी,
बोलो क्यों बाबा मेरी सुध बिसारी,
लेनी है जितनी परीक्षा तू ले ले,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।

तेरे दर पे आके झोली पसारी,
लाज रखो मेरी श्याम बिहारी,
मेरे भी अन्न-धन का भंडार भरदे,
मेरा भी जीवन खुशहाल करदे ।।

कृपा की नज़र श्याम मुझपे भी करदे वीडियो सॉन्ग 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top