गणपति गणेश को, उमापति महेश को, मेरा प्रणाम है लिरिक्स (Ganpati ganesh ko, umapati mahesh ko, mera pranam hai bhajan lyrics in hindi)

गणपति गणेश को,
उमापति महेश को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है ।।

अंजनी के पूत को,
राम जी के दूत को,
संकट हरने वाले को,
संजीवन लाने वाले को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है ।।

कृष्ण कन्हैया को,
दाऊ जी के भैया को,
लाज बचाने वाले को,
प्रेम सिखाने वाले को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है ।।

मैया शेरोवाली को,
खंडे खप्पर वाली को,
सचियाँ जोतावाली को,
भंडारे भरने वाली को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है ।।

राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे धनुर्धारी को,
विष्णु के अवतारी को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है ।।

कृष्णा जिनका नाम है,
मथुरा जिनका धाम है,
ऐसे मुरली बजैया को,
गव्वों के चरेया को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है ।।

शिव शंकर जिनका नाम है,
कैलाश जिनका धाम है,
ऐसे उमरू बजैया को,
ऐसे भस्म रमैया को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है ।।

विष्णु जिनका नाम है,
क्षीर सागर जिनका धाम है,
ऐसे चक्र धारी को,
जग के पालनहारी को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है ।।

काली जिनका नाम है,
कलकत्ता जिनका धाम है,
ऐसी खप्पर वाली को,
शक्ति देने वाली को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है ।।

श्याम जिनका नाम है,
खाटू जिनका धाम है,
ऐसे हारे के सहारे को,
कलयुग के अवतारी को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है ।।

गणपति गणेश को,
उमापति महेश को,
मेरा प्रणाम है,
मेरा प्रणाम है ।।

गणपति गणेश को, उमापति महेश को, मेरा प्रणाम है लिरिक्स in hindi

गणपति गणेश को, उमापति महेश को, मेरा प्रणाम है लिरिक्स (Ganpati ganesh ko, umapati mahesh ko, mera pranam hai bhajan lyrics in hindi)
गणपति गणेश को, उमापति महेश को, मेरा प्रणाम है लिरिक्स (Ganpati ganesh ko, umapati mahesh ko, mera pranam hai bhajan lyrics in hindi)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top