ओ भोले तेरे प्यार ने दीवाना कर दिया लिरिक्स (Oh bhole tere pyar ne diwana kar diya bhajan lyrics in hindi)

ओ भोले तेरे प्यार ने, दीवाना कर दिया,
ओ भोले तेरे प्यार ने, दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया, कहीं भी लागे ना जिया,
ओ ओ भोले तेरे प्यार ने, दीवाना कर दिया,
ओ भोले तेरे प्यार ने ।।

अपनी खबर है ना, दिल का पता,
कुछ मुझे याद नहीं, तेरे सिवा,
देखूं जिधर तू ही नजर, आए मेरे बाबा,
वो दुनिया के हर ख्याल से, बेगाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया, कहीं भी लागे ना जिया,
ओ ओ भोले तेरे प्यार ने, दीवाना कर दिया,
ओ भोले तेरे प्यार ने ।।

खो गए ऐसे तेरी, भक्ति में हम,
कहीं रखते हैं कहीं, पड़े है कदम,
नई खुशी तड़प नहीं, तेरा है करम,
हो मुझको मेरी ही राह से, अनजाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया, कहीं भी लागे ना जिया,
ओ ओ भोले तेरे प्यार ने, दीवाना कर दिया,
ओ भोले तेरे प्यार ने ।।

लिरिक्स – गजेन्द्र प्रताप सिंह

Bhole tere pyar ne diwana kar diya bhajan video song

ओ भोले तेरे प्यार ने दीवाना कर दिया लिरिक्स in hindi

ओ भोले तेरे प्यार ने दीवाना कर दिया लिरिक्स (Oh bhole tere pyar ne diwana kar diya bhajan lyrics in hindi)
ओ भोले तेरे प्यार ने दीवाना कर दिया लिरिक्स (Oh bhole tere pyar ne diwana kar diya bhajan lyrics in hindi)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top