बम बम बम बम गाता चल लिरिक्स (Bam bam bam bam gata chal bhajan lyrics in hindi)

भजन “बम बम बम बम” भोलेनाथ (शिव जी) की महिमा और उनके भक्तों के प्रति प्रेम को प्रकट करता है। इसमें भक्तों को प्रोत्साहित किया गया है कि वे निरंतर “बम बम बम बम” का जाप करते हुए भोलेनाथ की भक्ति करें और उनके गुणगान में मग्न रहें। भजन में बताया गया है कि बाबा की दया से सभी दुख दूर हो जाते हैं और जीवन की कठिनाइयाँ आसान हो जाती हैं। शिव जी के नीलकंठ रूप, उनके श्रृंगार, सर्पमाला और डमरू की महिमा का वर्णन करते हुए भजन भक्तों में विश्वास और आनंद भरता है। यह भजन प्रेम, भक्ति और शिव की कृपा के संदेश को सुंदर लय और मंत्रमुग्ध करने वाली शैली में प्रस्तुत करता है।

बम बम बम बम गाता चल लिरिक्स

बम बम बम बम गाता चल लिरिक्स in hindi

बम बम बम बम गाता चल, भोले को मनाता चल,
भोले को मनाता चल, शिव शंकर को मनाता चल,
बम बम बम बम गाता चल ।।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।

बाबा की दया से दुख दूर हो जाएंगे,
राहों के काँटे भी फूल बन जाएंगे,
माना लंबी डगर, तू चलता ही चल,
घाव दिल के तू अपने मिटाता चल, जय भोलेनाथ… ।।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।

नीलकंठ महादेव जग से निराले हैं,
भक्तों की लाज रखे बड़े मतवाले हैं,
फिर हो ना उदास, रख मन में विश्वास,
जयकारा डमरू वाले का लगाता चल, जय भोलेनाथ… ।।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।

भोले के श्रृंगार की शोभा न्यारी है,
गले में सर्पों की माला प्यारी है,
‘हर्ष’ गाए गुणगान, कर ले रसपान,
जीवन को तू सफल बनाता चल, जय भोलेनाथ… ।।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।।

बम बम बम बम गाता चल, भोले को मनाता चल,
भोले को मनाता चल, शिव शंकर को मनाता चल,
बम बम बम बम गाता चल ।।

भोलेनाथ… भोलेनाथ… शंभूनाथ…

लिरिक्स – हर्ष मंडलोई जी & शोभा सोनी जी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top