भोले बाबा मेरे है, मेरे है भडारी लिरिक्स (Bhole baba mere hai, mere hai bhandari bhajan lyrcis in hindi)

ये भोले बाबा मेरे है, मेरे हैं,
मेरे है भडारी,
ये शंकर मेरे है मेरे है,
मेरे है त्रिपुरारी ।।

तर्ज – किशोरी जी तो मेरी है।

रिमझिम बूंदे सावन की बरसे,
भोले से मिलने को मनवा तरसे,
भोले से मिलने को मनवा तरसे,
भजन ऐसा गाउंगी गाउंगी,
देखे दुनिया सारी,
ये भोलेबाबा मेरे हैं, मेरे हैं,
मेरे है भडारी ।।

शिव शंकर की में हूँ दीवानी,
सारी दुनिया से मैं बेगानी,
सारी दुनिया से मैं बेगानी,
मूरत शिव शंकर की शंकर की,
लागे प्यारी प्यारी,
ये भोलेबाबा मेरे हैं, मेरे हैं,
मेरे है भडारी ।।

शिव भोले का ध्यान लगा के,
बम बम की जयकार बुला के,
बम बम की जयकार बुला के,
में मस्ती मनाऊंगी मनाऊगी,
सारे जग से न्यारी,
ये भोलेबाबा मेरे हैं, मेरे हैं,
मेरे है भडारी ।।

पड़ गए है सावन के झूले,
झूल रहे है शंकर भोले,
झूल रहे है शकर भोले,
मैं झूला झुलाऊंगी झुलाऊंगी,
झूलेंगे भडारी,
ये भोलेबाबा मेरे हैं, मेरे हैं,
मेरे है भडारी ।।

भोले बाबा मेरे है, मेरे है भडारी Song

भोले बाबा मेरे है, मेरे है भडारी लिरिक्स in hindi

भोले बाबा मेरे है, मेरे है भडारी लिरिक्स (Bhole baba mere hai, mere hai bhandari bhajan lyrcis in hindi)
भोले बाबा मेरे है, मेरे है भडारी लिरिक्स (Bhole baba mere hai, mere hai bhandari bhajan lyrcis in hindi)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top