भोले डमरूवाले तेरा सच्चा दरबार है लिरिक्स (Bhole damru wale tera sachha darwar hai bhajan lyrics in hindi)

भोले डमरूवाले तेरा, सच्चा दरबार है,
तेरी जय जयकार भोले, तेरी जय जयकार है ।।

भक्तों के खातिर, कलयुग में आया,
दरबार अपना, भोले डमरू लगाया,
अपने भगत के लिये, करता चमत्कार हैं,
तेरी जय जयकार भोले, तेरी जय जयकार है ।।

आवाज जिसने, दिल से लगाई,
बिगड़ी हुई को, पल में बनाई,
दीन और दुखी के लिए, हरदम तैयार है,
तेरी जय जयकार भोले, तेरी जय जयकार है ।।

दरबार तेरा, सबसे निराला,
कलयुग में तेरा, है बोल बाला,
‘बनवारी’ चरणोँ में, करता नमस्कार है,
तेरी जय जयकार भोले, तेरी जय जयकार है ।।

लिरिक्स – जय शंकर चौधरी (बनवारी) जी

भोले डमरूवाले तेरा सच्चा दरबार है Song

भोले डमरूवाले तेरा सच्चा दरबार है लिरिक्स in hindi

भोले डमरूवाले तेरा सच्चा दरबार है लिरिक्स (Bhole damru wale tera sachha darwar hai bhajan lyrics in hindi)
भोले डमरूवाले तेरा सच्चा दरबार है लिरिक्स (Bhole damru wale tera sachha darwar hai bhajan lyrics in hindi)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top