कन्हैया तेरे साथ खड़ा लिरिक्स | Kanhaiya Tere Sath Khada Lyrics in Hindi

कन्हैया तेरे साथ खड़ा भजन भक्त को श्री श्याम (कन्हैया/खाटू श्याम) पर पूर्ण विश्वास रखने का संदेश देता है। यह कहता है कि श्याम के प्रेमियों को कभी निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि श्याम का भक्त होना अपने आप में एक सौभाग्य है। भजन सलाह देता है कि जीवन की नैया को श्याम भरोसे छोड़ दो, क्योंकि वह हारे हुए भक्तों को भी संभालते हैं और पालते-पोसते हैं। यह संसार, इसके रिश्ते और मोह-माया सब झूठे हैं, इसलिए सारी चिंता छोड़कर खुद को श्याम की गोद में सौंप दो। अंत में, यह भरोसा दिलाता है कि जिस तरह एक माँ अपने बच्चे को हमेशा संभालती है, उसी तरह कन्हैया हर पल आपके साथ खड़े हैं, इसलिए डरना नहीं।

कन्हैया तेरे साथ खड़ा लिरिक्स

कन्हैया तेरे साथ खड़ा लिरिक्स

श्याम के रहते श्याम के प्रेमी,
होते नहीं निराश,
श्याम का प्रेमी बनना प्यारे,
खुद में ही है खास,
जीवन की नैया को कर दे,
तू तो श्याम भरोसे,
हम जैसे हारे हुओं को,
ये ही पाले पोसे,
तू ये विश्वास जगा,
कन्हैया तेरे साथ खड़ा,
तू ये विश्वास जगा,
कन्हैया तेरे साथ खडा।

तर्ज – उड़ जा काले कावा।

दुनिया झूठी रिश्ते झूठे,
झूठी मोह माया,
झूठे अपने झूठे सपने,
झूठी ये काया,
दुनिया सारी एक भरम है,
तू बस श्याम का होजा,
छोड़ के सारी चिंता प्यारे,
श्याम की गोद में सोजा,
तू ये विश्वास जगा,
कन्हैया तेरे साथ खडा।

तू है पतंग बाबा के हाथों,
डोर तेरी प्यारे,
तो फिर क्यों कटने के डर से,
हिम्मत तू हारे,
वो ही उड़ाने देगा तुझको,
धूप हो या बरसाते,
श्याम के प्रेमी को ये मौसम,
भी नहीं आजमाते,
तू ये विश्वास जगा,
कन्हैया तेरे साथ खडा।

जब कोई माँ अपने बच्चे,
को उछालेगी,
पता है ये बच्चे को भी की,
माँ संभालेगी,
‘गोलू’ क्यों डरता है जब,
बाबा ने तुझे उछाला,
‘अंकिता’ बेटी है उसकी,
बाबुल खाटू वाला,
तू ये विश्वास जगा,
कन्हैया तेरे साथ खडा।

श्याम के रहते श्याम के प्रेमी,
होते नहीं निराश,
श्याम का प्रेमी बनना प्यारे,
खुद में ही है खास,
जीवन की नैया को कर दे,
तू तो श्याम भरोसे,
हम जैसे हारे हुओं को,
ये ही पाले पोसे,
तू ये विश्वास जगा,
कन्हैया तेरे साथ खड़ा,
तू ये विश्वास जगा,
कन्हैया तेरे साथ खडा।

Singer – Ankita Sharma
Lyrics – Nitesh Sharma “GOLU”

कन्हैया तेरे साथ खड़ा Video Song

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top