रिश्ता तू बना ले श्याम से: क्या आप जीवन की भाग-दौड़, निराशा और अकेलेपन से थक चुके हैं? क्या आप एक ऐसे सच्चे साथी की तलाश में हैं जो आपके हर दुःख और सुख में आपका हाथ थामे रहे? यदि हाँ, तो यह भजन आपके लिए है। आइए, जानते हैं खाटू नरेश श्री श्याम बाबा से रिश्ता बनाने का महत्व, जैसा कि इस सुंदर भजन में दर्शाया गया है।
रिश्ता तू बना ले श्याम से Lyrics In Hindi
तेरे हर दुःख में हर सुख में यही काम आएगा,
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,
ये ऐसा सच्चा साथी हर दुःख में साथ निभाए,
इस जग में हार गया जो उसे बढ़ कर गले लगाए,
जब ठुकरा देगी दुनिया यही साथ आएगा,
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,
ये अहिलवती का लाल हारे का बना सहारा
दिया शीश दान नटवर को पर माँ का वचन न टाला,
तिहु लोक में ऐसा दानी न कोई और पायेगा
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा….
श्री कृष्णा का हाल न पूछो किया कैसा छाल ये है,
जहर जहर बहते थे आब्स बस इतना ही कह पाए,
मेरे नाम से तू कलियुग में पहचान जायेगा,
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,
खाटू में जो भी आता मेरे श्याम से नज़र मिलता,
वो श्याम दीवाना होकर बस इसमें ही खो जाता,
तू आज अमन इसे धयले भव पर जायेगा,
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,
तेरे हर दुःख में हर सुख में यही काम आएगा .
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा
रिश्ता तू बना ले श्याम से Video Song





















