तेरी जय हो बजरंगी, मेरे प्यारे बजरंगी लिरिक्स (Teri jay ho bajrangi mere pyare bajrangi bhajan lyrics in hindi)

भजन “मेरे राम भक्त बजरंगी” भगवान हनुमान जी की वीरता, भक्ति और अद्भुत कार्यों का बखान करता है। इसमें उनके बाल लीला से लेकर संजीवनी लाने तक के महाकाव्य प्रसंगों का उल्लेख किया गया है। भजन यह दर्शाता है कि हनुमान जी केवल राम भक्त ही नहीं, बल्कि संकट में पड़े भक्तों के संरक्षक भी हैं। उनकी भक्ति और पूजा से शक्ति मिलती है, भाग्य सुधरता है और जीवन में मुक्ति और सफलता प्राप्त होती है। यह भजन हनुमान जी की जय, उनके साहस और भक्तों के प्रति उनके अनंत प्रेम की अनुभूति कराता है और श्रद्धालुओं में भक्ति भाव और उत्साह जगाता है।

तेरी जय हो बजरंगी

तेरी जय हो बजरंगी, मेरे प्यारे बजरंगी लिरिक्स in hindi

मेरे राम भक्त बजरंगी की हर बात निराली है,
दरबार से इनके कोई जाता नहीं खाली है,
तेरी जय हो बजरंगी, मेरे प्यारे बजरंगी,
तेरी जय हो बजरंगी, राम दुलारे बजरंगी,
तेरी जय हो बजरंगी, मेरे प्यारे बजरंगी ।।

आओ सब मिल केसरी नंदन की हम महिमा सुनाएं,
बाल समय रवि भक्षी लियो, तब देव दनुज घबराए,
वज्र प्रहार सहा हनु पे, तब हनुमान कहलाए,
महावीर की अमर कथा हम जन-जन तक पहुंचाएं ।।

मात सिया का पता लगाने जाते बजरंगी,
मेरे प्यारे बजरंगी, राम जी के प्यारे बजरंगी,
भाई लखन के लिए संजीवनी लाते बजरंगी,
संजीवनी लाते बजरंगी, संजीवनी लाते बजरंगी ।।

मान देकर ब्रह्मास्त्र में बंध जाते हैं बजरंगी,
बंध जाते हैं बजरंगी,
रावण का अभिमान क्षीण कर आते बजरंगी
क्षीण कर आते बजरंगी ।।

तेरी भक्ति तेरी पूजा से मिलती शक्ति,
मिलती है शक्ति, मिलती है शक्ति,
सोए भाग्य जगाने की मिल जाती हर युक्ति,
मिल जाती हर युक्ति, मिल जाती हर युक्ति ।।

भक्त जनों को शरण में रख लो, ऐसी है विनती
प्रभु जी, ऐसी है विनती,
जन्म-मरण के बंधन से मिल जाए फिर मुक्ति,
मिल जाए फिर मुक्ति ।।

तेरी जय हो बजरंगी, मेरे प्यारे बजरंगी
तेरी जय हो बजरंगी, राम दुलारे बजरंगी ।।

लिरिक्स – हर्ष मंडलोई जी & शोभा सोनी जी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top